Hospital of Horror. भोपाल के सरकारी अस्पताल की खुली पोल ।

श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि शासन की लेतलाली ने हितग्राहियों को सुविधाओं से महरूम कर रखा है…मामला राजधानी का है जहां श्रमिकों के इलाज के लिए बना कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय का है जो खुद वेंटिलेटर पर चल रहा…पांच दिनों से पानी नहीं है और गंदगी का आलम ये है कि यहां भर्ती मरीज खुद रवानगी डाल चुके हैं….श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि शासन की लेतलाली ने हितग्राहियों को सुविधाओं से महरूम कर रखा है…मामला राजधानी का है जहां श्रमिकों के इलाज के लिए बना कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय का है जो खुद वेंटिलेटर पर चल रहा…पांच दिनों से पानी नहीं है और गंदगी का आलम ये है कि यहां भर्ती मरीज खुद रवानगी डाल चुके हैं….

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…