KAILASH JOSHI ज्यादा नींद आने की वजह से छोड़ा था सीएम का पद !!??

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 1977 में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद वह कुशल प्रशासक की तरह काम कर रहे थे। लेकिन, आपको जानकार ये हैरानी होगी की …जोशी को सीएम रहने के दौरान ..एक रहस्यमयी बीमारी ने घेर लिया था…इस बीमारी के चलते…उन्हे कई घंटे नींद आती थी…कहा जाता है कि ..जोशी की इसी बीमारी के चलते ..उन्हे सीएम पद गंवाना पड़ा था।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…