Kushal Tandon ने Karan Kundrra को दिया ‘जनानी’ का टैग

इंडिया फ़र्स्ट ।

कुशाल टंडन ने लगाई करण कुंद्रा की क्लास

हाल ही में करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को आंटी कहकर बुलाया था। इस घटना के बाद से ही करण कुंद्रा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वहीं टीवी सितारे भी करण कुंद्रा के कमेंट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में कुशाल टंडन ने करण कुंद्रा की क्लास लगाई है। एक ट्वीट करते हुए कुशाल टंडन ने लिखा, करण कुंद्रा तू एक जनानी है। तुम शमिता शेट्टी की एज शेमिंग कर रहे हो। तुम्हारी उम्र कितनी है। मेरे हिसाब से 37 साल…। पहले तेरे पास एक ही जिंदगी है। जल्द ही ठीक हो जा। प्रतीक के पीछे कुत्ते की तरह भागना बंद कर। सभी लोग प्रतीक के पीछे पड़े हैं। प्रतीक सेजपाल एक शेर है।  indiafirst.online |

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…