
इंडिया फ़र्स्ट ।
‘बिग बॉस ओटीटी’ से लाइम लाइट में आईं उर्फी जावेद अपने आउटफिट और ड्रेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल में वह जुहू में एक जगह पर स्पॉट पर हुईं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को तस्वीरें और वीडियो के लिए कई पोज दिए. ये तस्वीरें-वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन्हे लेकर वह ट्रोल भी हो रही हैं.



एक अन्य यूजर ने लिखा,”इस ड्रेस का गला साइड पर क्यों है.. ये ड्रेस बना गलत है या पहना गलत है.”
indiafirst.online