
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल
अब तक अपने कथित हिन्दू विरोधी और मुस्लिम परस्त बयानों के लिये पहचाने जाने वाले कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह रामधुन गाते नज़र आए। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के निवास पर दिग्विजय पहुँचे तो थे अपना विरोध दर्ज करवाने लेकिन भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा वहाँ पहले से ही रामधुन की पूरी मंडली सजाये बैठे थे । रामेश्वर शर्मा ने वहाँ पहुँचे कांग्रेसियों के लिये ये कहकर चाय नाश्ते की भी व्यवस्था कर रखी थी की जो भी राम का नाम लेगा वो उनका सम्मान करेंगे । ऐसे में देखिये किस तरह से दिग्विजय सिंह का ये विरोध का सियासी दांव रामधुन के सुपरहिट मुक़ाबले में तब्दील हो गया ।
सनातनी परंपरा है श्रीराम धुन में पधारे हर भक्त को प्रसाद अवश्य दिया जाता है, चाहे भक्त के भेष में असुर ही क्यों न हो .
जय श्रीराम 🚩@digvijaya_28 https://t.co/sKZUhctuCD
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 24, 2021
ये भी देंखे : दिग्विजय – घुटने तोड़ सियासत और 420 इसरार खान कनेक्शन
indiafirst.online