
दंगे की तैयारी कर रहा था कराटे टीचर अब्दुल कादिर
मुस्लिम युवकों को दे रहा था अटैक की ट्रेनिंग
टार्गेट पर हिन्दू समुदाय
तेलंगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंडिया फर्स्ट। तेलंगाना के निजामाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कराटे टीचर अब्दुल कादिर सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि यह लोग कराटे सिखाने की आड़ में मुस्लिम युवकों को दंगे के लिए तैयार कर रहे थे। इन लोगों के संबंध कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ भी बताया जा रहा है। दरअसल चारों आरोपी निजामाबाद में कराटे कैंप के नाम पर मुस्लिम युवकों को हमला करने की ट्रेनिंग दे रहे थे,
पुलिस के मुताबिक इनका टार्गेट हिंदू समुदाय था। पुलिस के मुताबिक के गिरफ्तार हुए लोगों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल यह लोग कराटे कैंप में ट्रेनिंग देने के लिए करते थे।
निजामाबाद के पुलिस कमिश्नर केआर नागराजू के मुताबिक गिरफ्तार हुए लोगों से आपत्तिजनक साहित्य और हथियार भी बरामद किए गए हैं। इन चार लोगों के साथ इनके तीस और साथी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन कट्टरपंथियों के पुराने क्रिमिनिल रेकॉर्ड भी खंगाले जाएंगे। सूत्रों से पता चला है कि इन आरोपियों ने अब तक लगभग तीन सौ पीएफआई समर्थकों की फौज को तैयार कर लिया है।
52 साल का अब्दुल कादिर युवाओं का करता था ब्रेनवाश
निजामाबाद के पुलिस कमिश्नर केआर नागराजू ने मीडिया को बताया है कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई की इस मुहिम का मुख्य सरगना 52 साल का अब्दुल कादिर है। वह अपने मुहल्ले और शहर के मुस्लिम लड़कों को इन कराटे कैंपों में लाता था फिर उनका ब्रेनवाश कर उन्हें हमले के लिए तैयार करता था। इन कैंपों में इन लड़कों को सिखाया जाता था कि हिंदू उनके दुश्मन हैं। यही सिखा कर उन्हें अटैक के लिए तैयार किया जाता था। indiafirst.online