अहमदाबाद के गरबा में मुस्लिम लड़कों की पिटाई

इंडिया फर्स्ट। अहमदाबाद

अहमदाबाद शहर के एक गरबा मैदान में मंगलवार की रात उस समय तनावपूर्ण हालात बन गए, जब हिंदू संगठनों ने दो मुस्लिम युवकों को पकड़ लिया। इसी बीच पूछताछ के दौरान कुछ युवकों ने इनकी जमकर पिटाई कर दी और मैदान से बाहर कर दिया। मामले को लेकर पुलिस में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड के पास हो रहे गरबा में दो मुस्लिम युवकों की एंट्री की सूचना मिली थी। इसके बाद उनके साथ बजरंग दल के भी कई कार्यकर्ता गरबा मैदान में पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद समझाइश देकर मैदान से बाहर कर दिया गया।हितेंद्र सिंह बोलै की आने वाले दिनों में भी हमारी औचक जांच जारी रहेगी, क्योंकि कुछ विधर्मी लोग हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ और चोरी करने भी दाखिल होते हैं। गरबा स्थल इनके लिए लव जेहाद का भी अड्डा बनते जा रहे हैं। इसे रोकना हमारी जिम्मेदारी है और इसी के चलते विधर्मियों के खिलाफ हमारी जांच जारी रहेगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मोदी सरनेम केस-राहुल की 2 साल की सजा बरकरार

इंडिया फर्स्ट। अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की …