कितने भी सख्त कानून क्यों ना बन जाएं लेकिन इंसानों की शक्ल में समाज में रह रहे नरपिशाच अपनी करतूतो से बाज नहीं आ रहे…सागर के भानगढ़ में ऐसी ही एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है जहां 15 साल की एक नाबालिग लड़की को हवस के दरिंदों ने ना सिर्फ अपना शिकार बनाया बल्कि उसे जिंदा जलाने से भी बाज नहीं आए..दरिंदा वहशी पिशाच ये वो तमाम लफ्ज नाकाफी है हवस के उन भूखे भेड़यों के लिए जो अपनी भूख मिटाने के लिए किसी भी मासूम की जिंदगी से खेलने से बाज नहीं आते…भोपाल गैंगरेप कांड की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि सागर में एक और झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है…हॉस्पिटल में बेपनाह दर्द से तड़प रही 15 साल की ये नाबालिग शिकार हुई है उन भूखे भेड़ियों की जिन्होने अपनी हवस मिटाने के बाद इसे जिंदा जलाने की कोशिश की…ये नाबालिग BMC की छात्रा है जिसे अकला पाकर दो दरिंदों ने पहले तो उसकी अस्मत लूटी और फिर पकड़े जाने के डर से इस नाबालिग को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है…
बलात्कारियों को फांसी की सजा का विधेयक लाए चंद दिन भी नहीं हुए कि एक भानगढ़ के ग्राम देवल में एक और नाबालिग हवस के दरिंदों का शिकार हो गई…ये भी तय है कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे लेकिन ये सिलसिला आखिर कब तक चलता रहेगा कहना मुश्किल है फिलहाल हमे दीजिए इजाजत ज्यादा जानकारी के लॉग इन करें इंडिया फर्स्ट . ऑनलाइन पर नमस्कार
www.indiafirst.online
Comments are closed.
Check Also
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे
आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…