Bhopal.भोपाल में गुजराती क्लब का जलवा !!

राजधानी भोपाल में पिछले 16 दिनों से चल रही महापौर ट्रोफी को अब 80 टीमों में से अपना विजेता मिल गया है। गुजरात टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। वहीं के.के तारिख ने दूसरे स्थान पर रही…..साथ ही…. कुंबली XI और एस.जी कल्ब तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का अंकुर मैदान में शुक्रवार फाईनल मैच था। फाईनल मुकाबला गुजरात और के.के तारिख के बीच था.. जिसमें गुजरात ने पहला स्थान प्राप्त किया है। विजेता टीम को पांच लाख की राशी से नवज़ा गया…वहीं दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ढाई और एक लाख रुपये का ईनाम मिला। भोपाल की टीम एस.जी कल्ब को चौथे स्थान प्राप्त करने पर 50 हजार की राशी मिली। पुरुस्कार वितरण स्थानी पार्षद मोनू गोलित द्वारा किया गया ।
नगर निगम द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टुर्नामेंट का आगाज़ 3 जून को हुआ था। इस टुर्नामेंट में 80 टीमों ने भाग लिया। 64 टीमें भोपाल की थी। मध्यप्रदेश,गुजरात, महाराष्ट्र आदी राज्यों से भी टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था।
राजधानी भोपाल में पिछले 16 दिनों से चल रही महापौर ट्रोफी को अब 80 टीमों में से अपना विजेता मिल गया है। कुंबली XI ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। वहीं एस.जी कल्ब और तारिख दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का अंकुर मैदान में कल फाईनल मैच था। फाईनल मुकाबला कुंबली XI और तारिख के बीच था.. जिसमें कुंबली XI ने पहला स्थान प्राप्त किया है। विजेता टीम को पाच लाख की राशी से नवज़ा गया… वहीं दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ढाई और एक लाख रुपये का ईनाम मिला।
नगर निगम द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टुर्नामेंट का आगाज़ 3 जून को हुआ था। इस टुर्नामेंट में 80 टीमों ने भाग लिया। 64 टीमें भोपाल की थी। मध्यप्रदेश,गुजरात, महाराष्ट्र आदी राज्यों से भी टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था।

Comments are closed.

Check Also

#sanatan first | जानिए रक्षाबंधन 2023 सही तिथि कब है ?

इंडिया फर्स्ट । सनातन फर्स्ट । रक्षाबंधन की असल तिथि को लेकर जारी चर्चा के बीच भोपाल के प्…