
इंडिया फ़र्स्ट ।
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Wedding) ने 16 नंवबर की रात (बीती रात) राहुल शर्मा के साथ 7 फेरे लिए. श्रद्धा की शादी की वीडियोज और तस्वीरें सामने आ गई हैं. इसके साथ ही उनके पति की पहली तस्वीर भी सामने आई है. इन तस्वीरों और वीडियो में श्रद्धा काफी खुश नजर आ रही हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा की स्टेज पर एंट्री होने जा रही हैं और उनके ऊपर चुन्नी पकड़े कई महिलाएं चल रही हैं. उनके स्टेज की भी कई तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
श्रद्धा आर्या की शादी (Shraddha Arya Rahul Sharma Wedding) का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके पति राहुल शर्मा उन्हें गोद में उठाते हुए दिख रहे हैं. वह श्रद्धा को गोद में उठाकर चलते हुए दिख रहे हैं. वहां मौजूद लोग ये देखकर कर काफी खुश हो रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं. श्रद्धा आर्या ने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दिल्ली में शादी की. शशांक व्यास, अंजुम फैख और अन्य टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों ने शादी में शिरकत की.
श्रद्धा और राहुल का आउटफिट
श्रद्धा और राहुल (Shraddha Arya Wedding Photos) की स्टेज तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें श्रद्धा आर्या को लाल रंग के लहंगे-चोली के आउटफिट में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी किया हुआ है. उन्होंने मांग-टीका और नथुनी भी पहना हुआ है. वहीं, राहुल को सफेद शेरवानी और लाल पगड़ी (साफा) में देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी.