
इंडिया फ़र्स्ट । उत्तराखंड । उत्तराखंड चुनाव प्रचार में उतरे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद पर अनोखा व्यंग्य किया । एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपको चार धाम के बारे में तो पता होगा लेकिन, कांग्रेस के चार धाम आपको पता है क्या…?म
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहाँ मौजूद लोगों के बीच जब कांग्रेस के धान बताना शुरु किये तो जनता की हंस हंस के तालियाँ बजाने लगी ।( देखिये वीडियो )
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के चार धाम ये है –
*एकधाम श्रीमती सोनिया गांधी, दूसरा धाम बाबा राहुल गांधी, तीसरा धाम प्रियंका गांधी और चौथा धाम रॉबर्ट वाड्रा!*यह उनके चार धाम है उन्हीं के पास दौड़ते है ये, हरीश रावत कभी मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इन्हीं धामों के गुण गाते थे।*
indiafirst.online