
इंडिया फर्स्ट। तमिलनाडु
तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के पूरे तिरुचेंथुरई गांव में मुस्लिम वक्फ बोर्ड अपना मालिकाना हक जता रहा है। ये मामला तब सामने आया जब तिरुचेंथुरई गांव के राजगोपाल अपनी बेटी की शादी के लिए 1.2 एकड़ बेचने के लिए उन्होंने सब-रजिस्ट्रार से संपर्क किया। सब-रजिस्ट्रार ने जमीन बेचने के लिए राजगोपाल को वक्फ बोर्ड से NOC लाने के लिए कहा।वक्फ बोर्ड का दावा है कि रानी मंगम्मल सहित कुछ राजाओं ने वक्फ बोर्ड को तिरुचेंथुरई समेत कई गांवों को तोहफे में दिया था। तिरुचेंथुरई एक हिंदू बहुल इलाका है और यहां पर चंद्रशेखर स्वामी का 1500 साल पुराना मंदिर भी है। वक्फ के दावे का विरोध शुरू भी हो गया है।
indiafirst.online