
इंडिया फर्स्ट। खगड़िया। खगड़िया में रविवार की रात अलाव से धधकी आग ने पांच घरों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे पांचों घरों में रखे सामान सहित बाइक और एक किराना दुकान जलकर राख की ढ़ेर में तब्दील हो गया। घटना गोगरी थाना क्षेत्र स्थित गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के छोटी मलिया गांव की है। जहां आग लगने से 5 घर सहित कई मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया।
इस आगजनी की घटना में छोटी मलिया गांव के नौगत शर्मा के पुत्र छेदी शर्मा व रघु शर्मा, सियाराम शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा और आनंदी शर्मा के पुत्र सुधीर शर्मा एवं अन्य लोगों का घर जल गया। आगजनी की घटना में गृहस्वामी के घर में रखे कई कीमती सामान मोटरसाईकिल एवं किराना दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
indiafirst.online