MP : मायावी कांग्रेस की गारंटी !!

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस मायावी है ।

सीएम शिवराज ने क्या कहा ( नीचे पढ़िये 👇 )

एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। ये संकल्प है प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का, भारतीय जनता पार्टी की सरकार का।* जितने भी बड़े-बड़े घोटाले करने वाले हैं। वह सभी कार्रवाई की डर से ही तो इकट्ठा हो रहे हैं।

इनमें वैचारिक एकता नहीं है। इनकी एक समान सोच नहीं है। इनके सामान कार्यक्रम नहीं है यह अलग-अलग राज्यों में बुरी तरह लड़ भीड़ रहे हैं। एक दूसरे की गर्दन काटने के लिए उतारू रहते हैं।

अलग-अलग विरोधाभासी लोग एक दूसरे के कट्टर वैचारिक दुश्मन आज इकट्ठा क्यों हो रहे हैं उनको जेल दिखाई दे रहा है।

 

गड़बड़ की है तो मोदी जी छोड़ेंगे नहीं मध्यप्रदेश में और बाकी राज्यों में गड़बड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

कांग्रेस केवल झूठ की गारंटी देती है। गरीबी हटाओ कब कहा था कांग्रेस ने.., इंदिरा जी ने 1971 में नारा दिया था, गरीबी हटाओ।
गरीबी हटी क्या..?

सरेआम झूठ बोलना, गारंटी केवल झूठ बोलने की है। कर्जा माफ किया 10 दिन में? बेरोजगारी भत्ता दिया क्या..? समूह का कर्जा माफ किया क्या..? फसलों पर कोई बोनस दिया क्या इन्होंने? कौन से वचन पूरा किया इन्होंने.?

एक के बाद एक झूठ बोलते गए। फिर गारंटी देने आएं हैं। इनकी गारंटी सच है केवल भ्रष्टाचार की गारंटी, महिलाओं के अपमान की गारंटी, नौजवानों को ठगने की गारंटी, किसानों को छलने की गारंटी, धोखा देने की गारंटी और ऐसे गारंटी देने वाले जनता के नजरों से उतर चुके हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…