
इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली।
पाकिस्तान में अभी आम चुनाव का सिर्फ ऐलान ही हुआ है लेकिन वोटिंग से पहले ही भारत में बैठे, पाकिस्तान परस्त नेता, फारुख़ अबदुल्ला ने, बता दिया कि, अब सरकार इमरान खान की नही बल्कि नवाज़ शरीफ की आने वाली है और भारत सरकार को बिना देरी किये पाकिस्तान से कशमींर को लेकर बातचीत करनी चाहिये।
अगर आप अब भी इस जल्दबाजी में दिये गये बयान के असल मायने नही समझ पाये तो जान लिजिये – कि क्यों पाकिस्तान परस्त नेताओ और ईको सिस्टम में खलबली मची हुई है।
दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी आतंकियों ने, भारतीय सेना के जवानों की ना केवल हत्या की बल्कि उनके शवों के साथ छेड़छाड़ भी की। इस वारदात के बाद, भारतीय सेना अब आर पार के मूड में नज़र आ रही है। और यही वजह है कि डरे सहमें बैठे पाकिस्तान ने, भारत में बैठे अपने हिमायतियों को, बातचीत का पासा फौरन फेंकने को कहा।
घबराहट की इंतिहा तो देखिये कि अभी पाकिस्तान में केयर टेकर गवर्नमेंट है, और अभी पाकिस्तान में चुनाव होने में काफी वक्त बाकी है लेकिन, फारुख अबदुल्ला ने तो भारत सरकार को बता दिया कि, आप तो नवाज़ शरीफ सरकार से बातचीत की तैयारी कर ले क्योकि सरकरा उन्ही की आने वाली है। ये कौनसे सूत्र है जो भारत में बैठे फारुख अब्दुल्ला को पाकिस्तान के चुनाव परिणाम के बारे में, पूरी कॉन्फिडेंट रिपोर्ट दे रहे है।
तो समझ गये ना आप, मोदी सरकार अब आतंकियों की ही नही बल्कि आतंकियों के आकाओ का भी पूरा पक्का इलाज़ करने जा रही है। ऐसे टीके लगाये जायेंगे की अब, आतंक का वायरस, इनकी रगो में दौड़ने से भी डरेगा। और यही डर पाकिस्तान परस्त नेताओं के बयानों से भी साफ झलकने लगा है। क्योकिं जब आका ही नही रहेगा तो फिर इनकी दुकान कैसे चलेगी। जय हिन्द जय भारत। इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। INDIAFIRST.ONLINE