
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
पिपलानी बागसेवनिया हबीबगंज और बिलखिरिया से दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकारा ।
वाहन चोरो को दस्तय़ाव कर वाहन चोरो पर कसी नकेल ।
दो दोस्त साथ मिलकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम ।
मुखविर की सूचना पर मोटर साइकिल के खरीददार बनकर पहुँचे थे पुलिस कर्मी ।
पूछताछ में और भी मोटरसाइकिल चोरियों का खुलासा होने की संभावना ।
कुल 09 दो पहिया वाहन लगभग 06 लाख रूपये का मसरूका बरामद ।
भोपाल पुलिस एवं क्राइंम ब्राँच द्वारा वाहन चोरो पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में श्री अमित कुमार सिंह उपायुक्त महोदय अपराध एवं श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त उपायुक्त अपराध व शिवपाल सिंह कुशवाह सहायक पुलिस आयुक्त अपराध एवं श्रीमति श्रद्धा तिवारी उपायुक्त महोदय जोन 02 भोपाल व श्री राजेश भदौरिया अतिरिक्त उपायुक्त जोन-2 एवं श्री अक्षय चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा तथा थाना पिपलानी के स्टाफ को सम्मिलित कर दो संयुक्त टीम गठित की गई थी । उक्त टीम द्वारा वाहन चोरों के संबंध में दोनो टीमो द्वारा पिछले 6 माह मे हुए वाहन चोरियो का रूट मैप बनाया तथा तकनीकी साक्ष्यो की मदद लेते हुए मोटर साइकिल चोरो को चिन्हित किया व उक्त मोटरसाइकिल चोरियो का खुलासा किया ।
कार्यवाही का विवरण-
वाहन चोरो की तलाश एंव पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच टीम को विश्वस्त मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध लडके अथाई खेडा डेम क पास चोरी की मोटर सायकल सस्ते दामो मे बैंचने की बात कर रहे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगग कराकर क्राईम ब्रांच एंव थाना पिपलानी की टीम द्वारा तथा दोनो संदेही लडको को मय चोरी की टीवीएस मोटर सायकल के सात पकडा पूंछताछ पर दोनो ने अपना नाम 1.राहुल शर्मा पिता कालूराम शर्मा उम्र 22 साल नि ग्राम कान्हा सैया पीरिया विलखिरिया भोपाल तथा 2. नरेश अहिरवार पिता रेवाराम अहिरवार उम्र 20 साल नि ग्राम पठारी जिला रायसेन का वताया जिन्हे विश्ववास मॆं लेकर उक्त मोटार सायकल चोरी करने के सबंध मे पूंछताछ की जो दोनो ने वताया कि यह मोटर सायकल 10/12 दिन पहले पिपलानी एक स्कूल के पास दिन में चोरी करना वताया जो आज वही चोरी की मोटर सायकल पिपलानी के अपराध क्र.615/22 धारा 379 भादवि का मसरुरा होने से जप्त कर दोनो आरोपियो को हिरासत में लेकर भोपाल शहर मे अन्य वाहन चोरी करने के सबंध मे पूंछताछ की जो दोनो आरोपियो द्वारा जो दर्जन दो पहिय़ा वाहन चोरी करना स्वीकार किया कि दोनो आरोपियों की निशादेही पर थाना पिपलानी , थाना बिलखिरिया , थाना बाग सेवनियां , थाना हबीबगंज से दो चोरी के 9 दो पहिया वाहन कुल मशरुका 6 लाख रुपये लगभग का होना पाया गया ।तरीका वारदात- आरोपीगण गाडी चुरानें में दक्ष है वह सुनसान व पार्किंग जैसे स्थानो पर रैकी कर बिना लाक की गाडी व स्विच आन गाडी व मोटर मालिको को बातों मे लागकर वाहन आसानी से चुराकर सस्ते दामो मे बॆंच देते है, वाहन चोरी कर आय का जरिया बना लिया है । दोनो आरोपियो से अन्य वाहन चोरी करने के सबंध में पूंछताछ की जा रही है जिनसे चोरी के और भी वाहन बरामद होने की संभावना है ।।
गिरफ्तार आरोपियो का विवरण
1.राहुल शर्मा पिता कालूराम शर्मा उम्र 22 साल नि ग्राम कान्हा सैया पीरिया विलखिरिया भोपाल।
2.नरेश अहिरवार पिता रेवाराम अहिरवार उम्र 20 साल नि ग्राम पठारी जिला रायसेन ।
सराहनीय भूमिका- क्राईम ब्रांच टीम 01–उनि कलीम उद्दीन क्राइम ब्रांच सउनि अनिल कुमार दुबे, प्रआर महेश धाकड ,आर.रोहित मिश्रा , आर.आशीष कुमार हिंडोरिया , आर. जितेन्द्र चंदेल थाना पिपलानी टीम 02 –निरीक्षक अजय नायर थाना प्रभारी पिपलानी ,उनि संतोष रघुवंशी चौकी प्रभारी आनंदनगर ,उनि शिरोमणी सिह ,सउनि अजय सिह ,सउनि ओमकार ठाकर ,प्रआर अकरम ,प्रआर धरमेन्द्र मिश्रा,आर सुरेश शर्मा आरफरेन्द्र ,आर महेश , आर जितेन्द्र ।
आरोपीयो द्वारा पूछताछ पर खुलासा किये गये दो पहिया वाहनो की सूची
1.MP04QA1062टी.व्ही.स्टार थाना पिपलानी
2.MP04UB3212 एक्सिस थाना पिपलानी
3.MP38MN2453 स्टार स्पोर्टस थाना पिपलानी
4.MP04QJ2978 स्पलेन्डर थाना बिलखिरिया
5.MP04DM0746 स्पलेन्डर थाना बागसेवनिया
6.MP37MG2855 पेशन प्रो थाना बागसेवनिया
7.MP40BB7588 सीटी 100 थाना बिलखिरिया
8.MP04QM 3741 सीटी 100 थाना हबीबगंज
9. MP04XM7322 YBR यामाहा मोटर साईकल थाना पिपलानी
अन्य गाडियो के संबंध पूछताछ जारी है|
indiafirst.online